आगरा की दवा मार्केट पर औषधि विभाग के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है, जिसमें शिव मेडिकोज, हर्षित मेडिकल स्टोर, महामृत्युंजय लाइफ साइंसेज के यहां छापामार कार्रवाई की गई है, छापामार कार्रवाई में आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद की टीमें शामिल है, छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में संदिग्ध दवाइयां को सील किया गया है, दवाइयों की नकली होने की आशंका है, और दवाओं के बिल भी नहीं मिले हैं, संदिग्ध दवाइयां के नमूने भी कलेक्ट किए गए हैं।
मंडलीय ड्रग की टीम के द्वारा दवा मार्केट में लगातार 2 दिन टीमों के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई, टीम ने मेडिकल स्टोर से संदिग्ध दावों के आठ कार्टून सील किए हैं, और दो दुकानों से चार दावों के नमूने भी लिए हैं। इस दौरान खाली स्टोर पर 8 कार्टून दवाओं के थे, सहायक औषधि निरीक्षक अतुल उपाध्याय ने जानकारी दी है कि फव्वारा स्थित खिन्नी गली में छापा मारा गया है।
कार्रवाई के दौरान शिव मेडिकोज पर 90 प्रतिशत रैक खाली थी, यहां दवाओं के आठ कार्टून के मिले हैं, इस दौरान डुक संचालक है मिले जोकि आउट ऑफ आगरा थे, औषधि विभाग की टीम ने जब माैजूद कर्मचारी से बिल दिखाने को कहा तो कर्मचारी किसी भी दवा का बिल नहीं दिखा पाया, वही जो आठ कार्टून मिले थे, उनमें बस 13 तरह की दवाई थी, इनमें से पांच तरह की नारकोटिक्स की दवाई थी, साथ ही आठों कार्टूनों को सील कर दिया गया है,
औषधि विभाग की टीम ने मुबारक महल स्थित हर्षित मेडिकल स्टोर पर भी छापामार कार्रवाई की है, टीम के द्वारा यहां भी बिल मांगे गए, लेकिन दवाओं के बिल नहीं मिले, हर्षित मेडिकल स्टोर से दो दबाए बेटनोवेट एन और लोमोटिल के नमूने लिए गए हैं, कार्रवाई के दौरान गांधीनगर की तीन दवा कंपनियों के सीएंडएफ महामृत्युंजय लाइफ साइंसेज की भी जांच के लिए कहा गया है, यहां से भी दवाओं के नमूने लिए गए हैं।
औषधि विभाग के रडार पर कई दबाव व्यापारी है, और औषधि विभाग बड़ी कार्यवाही कर सकती है,