आगरा में एक ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली इलेक्ट्रिक स्कूटी तैयार की जा रही थी, और अच्छे दामों में उन्हें बाजारों में खफाया भी जा रहा था, इस पूरे मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर छापे मार कार्यवाही की।
आगरा थाना रकाबगंज क्षेत्र के बालूगंज में नकली इलेक्ट्रिक स्कूटी तैयार की जा रही थी, और उन्हें लगभग ₹60000 में बेचा जा रहा था, ब्रांडेड कंपनी के स्टिकर लगाकर यह स्कूटी बेची जा रही थी और मुनाफा कमाया जा रहा था छापेमारी कर कंपनी के अधिकारियों और पुलिस ने सात स्कूटी मौके से बरामद की, और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। फ्रेंजा इलेक्ट्रिक व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ रितेश बंसल ने बताया के आज पुलिस की मदद से चावला एंड संस से बालूगंज पर छापेमारी की गई, जिसमें मौके से साथ स्कूटी बरामद की गई है अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बालूगंज में लोगो और ब्रांड के नाम से नकली इलेक्ट्रिक स्कूटी बनाई जा रही थी इसको लेकर हमने पूर्व में भी इन्हें एक नोटिस दिया था।