नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में प्रवर्तन दल की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें नगर निगम के जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जल्दी बनवाने व दिलवाले का काम करने वाले पांच दलालों को दबोचा है, नगर निगम के द्वारा लगातार ऐसे दलालों पर कार्यवाही की जा रही है। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया होती है, लेकिन यह दलाल गेट पर बैठे रहते हैं, और जल्द ही जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की बात कहते हैं।
अब नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश में प्रवर्तन दल की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, और पांच दलालों पर शिकंजा कसा है, प्रवर्तन दल की टीम के द्वारा पांचों दलालों को थाना हरी पर्वत पुलिस के सुपुर्द किया गया, पुलिस ने इनके खिलाफ शांति भंग में कार्यवाही की है।