लखनऊ के गाजीपुर थाने का एक मामला सामने आया है, जिसमें पूर्व अधिकारी निरंजन सिंह नाम के व्यक्ति ने 25 मार्च को इंदिरा नगर थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उनके द्वारा कहा गया था कि अज्ञात नंबर से फोन आया वही फोन पर बात करने वाला व्यक्ति खुद को कस्टम का अधिकारी बता रहा था। फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने निरंजन सिंह से कहा के आपका नाम से कंबोडिया का पार्सल बुक हुआ है, जिसमें कुछ जाली दस्तावेज पाए गए हैं, जैसे जाली पासपोर्ट एवं एटीएम कार्ड, साथ ही व्यक्ति ने कहा कि आपके ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी हो सकता है, इसी दौरान फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने निरंजन सिंह को डिजिटल हाउस अरेस्ट का फर्जी वारंट भेजा और 30.50 लाख रुपए उनसे ट्रांसफर करा लिए, फोन पर बात करते-करते उसे व्यक्ति ने कहा कि आपकी कॉल एनआईए और सीबीआई के अधिकारियों को ट्रांसफर की जा रही है।
जिससे निरंजन सिंह डर गए और गिरफ्तारी के डर से 30.50 लाख उसके द्वारा बताए हुए खाते में ट्रांसफर कर दिए, अब इसी मामले में लखनऊ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आगरा से इस गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने शास्त्रीपुरम के अपर्णा प्रेम अपार्टमेंट से राजीव भसीन उर्फ राजू और शांता कुंज बेलनगंज से मोहित उर्फ नानू को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के द्वारा पूरे देश से 39 लोगों के साथ ठगी की गई है, और इनके खाते में 1 करोड़ 68 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन भी मिला है। इस तरह के फ्रॉड से आमजन को सावधान रहने की जरूरत है। अगर ऐसा कोई फ्रॉड कॉल आपको आता है तो साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल शिकायत कर सकते हैं।