आगरा में एक 17 वर्षीय किशोरी का शव उसी के घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिला ,किशोरी अपने ताऊ के यहां रहती थी आसपास के लोगो ने ताऊ पर ही मारने का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है उसी से ये स्पष्ट हो पाएगा की किशोरी ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है,
दरसल आगरा थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेडीबगिया के स्वरूप नगर में 17 वर्षीय कामिनी का शव घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिला जिसके गले पर चोट के निशान है,मृतका के ताऊ के मुताबिक किशोरी कामिनी के माता पिता का निधन हो चुका है तभी से कामिनी और उसका 15 वर्षीय भाई ताऊ के ही घर रहते है जिसमे कामिनी को मिर्गी आती है इसी वजह से कामिनी ने दरवाजे के कुंदे से आत्महत्या की है,लेकिन आसपास के लोगो ने बताया की ताऊ का परिवार दोनो को परेशान करता था मारता पीटता था इन्ही लोगो ने कामिनी को मारा है फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है और ताऊ से पूछताछ की जा रही है,पोस्टमार्टम के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा की कामिनी ने आत्महत्या की है या उसके साथ अनहोनी,