आगरा के एमजी रोड पर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो प्रस्तावित था लेकिन देर रात उनका रोड शो रद्द हो गया ,आज आगरा में बसपा के नॅशनल कोर्डिनेटर आकाश आनंद की जनसभा आयोजित है जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है बसपा सुरक्षित सीट से प्रतियाशी पूजा अमरोही और फतेहपुर सीकरी से बसपा प्रतियाशी प रामनिवास शर्माके लिए आज बिजली घर चक्की पाट पर जान सभा होगी ,बसपा के नेशनल कोर्डिनेटर आकाश आनंद दोहपर एक बजे आगरा पहुंचेंगे ,बही बसपा सुप्रीमो मायाबती की जनसभा 4 मई को आगरा के कोठी मीणा बाजार में प्रस्तावित है , `