आगरा थाना कागरौल क्षेत्र के बीसलपुर गांव में आज सुबह सुबह गांव के पास बनी पानी की टंकी के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई,सूचना मिलने पर भारी संख्या में स्थानीय लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गई,सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में युवक की शिनाख्त वीरेंद्र पुत्र निहाल सिंह के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक की शादी दो साल पहले हुई थी,
पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में परिवार के लोगों ने बताया कि वीरेंद्र की दो साल पहले शादी हुई थी। युवक के शरीर पर चोट के निशान होने के कारण परिजन हत्या की बात कह रहे हैं। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है युवक टंकी से कूदा है हालांकि इसकी जांच कराई जा रही है।पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है पोस्टमार्टम से क्लियर होगा की मृतक बीरेंद्र की मौत कैसे हुई