आगरा के थाना सदर क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है,और हत्या के बाद पति घर से फरार हो गया, सुबह लोगों ने घर में पत्नी का शव देखा इसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई तत्काल रूप से पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है,
दरसल सरस्वती विहार कॉलोनी के रहने बाला गोविंदा अपनी पत्नी मंजू और 3 बच्चों के साथ रहता था,गोविंदा की फोटो स्टेट की दुकान है। पत्नी ककुआ क्षेत्र में एक अस्पताल में नर्स थी,पति गोविंदा पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था। मिली जानकारी के अनुसार पत्नी के दोस्तों का घर पर आना जाना था हो उसे कतई पसंद नहीं था। इसको लेकर उनके बीच में अक्सर झगड़े होते थे ,
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को पत्नी अस्पताल से घर आई। उस समय पति गोविंदा घर पर मोजूद था। घर आते समय पत्नी मंजू फोन पर किसी से बात कर रही थी। पति गोविंदा ने उसको टोका,इसी बात को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा हो गया,बताया जा रहा है कि पत्नी मंजू अपने पति गोविंदा से झगड़ा करते हुए घर के बाहर आ गई। उसने पति गोविंदा को थप्पड़ मार दिया।इसी बीच दोनो के बीच हंगामा हो गया ,हंगामा होने की सूचना मिलने पर दूसरी गली में रहने वाले गोविंदा के परिजन आ गए। उनकी भी मंजू से कहासुनी हो गई। इस विवाद में मंजू को धक्का लग गया।जिससे मंजू के सिर में चोट लग गई ,इसके बाद पत्नी थाने पहुंच गई ,जहां उसने पति और ससुर पर मारपीट का आरोप लगाया,इसके बाद पति गोविंदा भी थाने पहुंच गया ,इस घटना के बाद रात दो बजे मंजू और गोविंदा घर लौट आए इसी बीच रात दो बजे गोविंदा ने धारदार हथियार से मंजू की हत्या कर दी,फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है ,और आरोपी पति गोविंदा को गिरफ्तार कर लिया है ,