आगरा में भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे का अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय नामांकन किया है ,नामांकन को जाते समय समर्थको की भीड़ अधिक होने के कारण आगरा की लाइफलाइन कहे जाने वाले एमजी रोड पर जाम लग गया ,
आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से केंद्रीय राज्य मंत्री भाजपा लोकसभा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने भी आज नामांकन किया ,एसपी सिंह बघेल सुबह पूजा अर्चना करने के बाद घर से पैदल समर्थको के साथ निकले ,कोठी मीना बाजार पर स्थित माता मंदिर पर भी पूजा अर्चना की उसके बाद एसपी सिंह बघेल बाल्मिक वाटिका पहुंचे जहा हजारों समर्थकों के साथ एसपी सिंह बघेल कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचे इस दौरान आगरा के एमजी रोड पर भीषण जाम लग गया ,नामांकन कराने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल विधायक धर्मपाल,विधायक जीएस धर्मेश,पुरुषोत्तम खंडेलवाल के साथ नामांकन दाखिल किया ,इस दौरान आगरा के कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई,सुरक्षित लोकसभा के नामांकन आगरा सीडीओ कोर्ट में किया गया ,
आगरा में आज कलक्ट्रेट में सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई,फतेहपुरसीकरी लोकसभा सीट से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी निर्दलीय नामांकन करने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे, उनके साथ उनके पिता भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल पहुंचे जहां उन्हें देख राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गईं।
आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा से 2019 में सांसद चुने गए ,इस बार भी राजकुमार चाहर को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित किया है,वर्तमान विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने भी दावेदारी की थी, टिकट न मिलने पर क्षेत्र में निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। इस बार फतेहपुर सीकरी लोकसभा में मुकाबला रोचक होने वाला है ,