आगरा की थाना बमरोली कटारा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। तीन शातिरो को गिरफ्तार किया है।
आगरा थाना पुलिस को कई दिनों से एटीएम में से कार्ड बदलने और फ्रॉड होने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद टीम ने छानबीन करते हुए तीन शातीरो को गिरफ्तार किया है। यह शातिर एटीएम के बाहर खड़े रहते थे, जैसे ही कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने जाता, तो चालाकी से उसका कार्ड बदल देते थे, और एटीएम पिन देख कर उसके अकाउंट से पैसे निकाल कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। यह तीनों आरोपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 16 एटीएम कार्ड, एक तमंचा, कारतूस, तीन मोबाइल फोन बरामद किए है। इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।