आगरा। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव एवं रथोत्सव के तहत आगरा नगर में जैन समाज की प्राचीनतम प्रतिनिधि संस्था आगरा दिगम्बर जैन परिषद के तत्वाधान में भव्य रथयात्रा और शोभायात्रा निकाली गई। उत्साह इतना कि सूर्य की झुलसा देने वाली किरणें भी रोक न सकीं। बैंडबाजों की धुन पर श्रद्धालु नृत्य करते रहे। शोभायात्रा एवं रथ को नवीन जैन सांसद राज्यसभा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आगरा नगर भक्तिमय हुआ
युगल मुनि श्री शिवानंद जी महाराज एवं प्रशमानंद जी महाराज, उपाध्याय मुनि श्री विहसंत सागर जी महाराज एवं विश्व सम्य सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत द्वितीय दिन श्री 1008 तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के भव्य जन्म कल्याणक की भव्य शोभायात्रा से पूरा आगरा नगर भक्तिमय व केसरियामय हो गया।
रथयात्रा का शुभारंभ
भगवान महावीर की जन्मकल्याणक की विशाल रथयात्रा 1008 श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, टीचर्स कॉलोनी, जयपुर हाउस से आरम्भ हुई। रथयात्रा का शुभारम्भ नवीन जैन सांसद राज्यसभा, प्रदीप जैन पी.एन.सी., चक्रेश जैन पीएनसी, परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार, अर्थमंत्री राकेश जैन परदे वाले ने भगवान महावीर की आरती उतारकर किया।
इनका किया गया स्वागत
डॉ. विमलेश जैन, पुष्पेंद्र जैन, विधायक चौधरी बाबूलाल, मनोज जैन पोद्दार, राजीव जैन पोद्दार, अनन्त जैन, अशोक जैन पूर्व उपनगर प्रमुख, मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू, निर्मल मोट्या, पुष्पेन्द्र जैन, मनोज कुमार जैन कमला नगर, सुबोध जैन, रमेश चन्द जैन, अनिल जैन रहीस, सतीश चन्द्र जैन, राजेन्द्र जैन एडवोकेट, सुशील जैन, राकेश जैन पार्षद, अंकुश जैन चौधरी, तपेश जैन आदि का जयपुर हाउस जैन समाज द्वारा साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सतेन्द्र जैन ने किया।
कहां-कहां गई शोभायात्रा
भगवान महावीर की जन्मकल्याणक की विशाल रथयात्रा 1008 श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, टीचर्स कॉलोनी, जयपुर हाउस से आरम्भ होकर प्रताप नगर चौराहा, जयपुर हाउस कॉलोनी, अंहिला पार्क, एडीए ऑफिस, जैन स्मृति भवन, लोहामण्डी बाजार, बल्देवगंज, रेलवे फाटक, सेन्ट जोन्स, राजा मण्डी चौराहा, नूरी दरवाजा, हॉस्पिटल रोड, अग्रसेन चौक फव्वारा, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, चिम्मन चौराहा, दरेसी नं० 1 व 2, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, धूलियागंज, सिटी स्टेशन रोड, घटिया, मण्डी सईद खाँ होती हुई कुण्डलपुर नगर (एम.डी.जैन इण्टर कॉलेज हरीपर्वत) के मैदान पर पहुँची, जहाँ मुनिश्री ससंघ के प्रवचन एवं श्रीजी के कलशाभिषेक किये गये।