नहीं पसीजा दिल! पोस्टमार्टम हाउस पर फिर हुआ शव का सौदा, बाप से वसूले 600 रुपए
आगरा में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, यहां पर एक मजबूर पिता से पोस्टमार्टम के नाम पर ₹600 वसूल लिए गए बेशर्मी का आलम यह था कि किसी को भी उसे पर तरस नहीं आया, और मजबूर बाप वहां पर आंसू बहता रहा।
पूरा मामला अछनेरा के गांव अरदाया से जुड़ा हुआ है जहां तालाब में डूब कर एक 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई थी जिसे पोस्टमार्टम के लिए आगरा भिजवाया गया और अब आरोप लगाया जा रहा है कि पोस्टमार्टम हाउस पर कर्मचारियों ने शव को उठाने के लिए ₹600 वसूल लिए,
आगरा के पोस्टमार्टम हाउस पर यह पहला मामला नहीं है जब इस तरह से शवों का सौदा किया गया हो इससे पूर्व में भी पोस्टमार्टम हाउस पर शवों को उठाने के के आवाज में वसूली की गई है जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों तक हुई थी, अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पूरे मामले में स्वास्थ्य में स्वास्थ्य महकमा क्या कदम उठाता है।