आगरा के लोग गर्मी से हुए बेहाल। 40 डिग्री सेल्सियस पार पहुँचा पारा। आसमान से बरस रही आफ़त
आगरा में सूर्य देवता का सितम देखने को मिल रहा है। दिन के समय पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुँच जाता है। आम हो या खास गर्मी से सबका हाल बेहाल होने लगा है। सूर्य देवता दिन के समय अपना रौद्र रूप दिखाते है। जिससे लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है। प्रशासन की ओर से भी गाइड लाइन जारी की गयी है।
प्रशासन ने भयंकर गर्मी को देखते हुए लोगों से अपील ली है कि पीक आवर्ज़ के दौरान घर से बाहर ना निकले, बहुत ज़रूरी कार्य हो तब ही पूरी सावधानी के साथ बाहर जाएँ। प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है क़ि बाहर निकलने पर अपने शरीर को ढक कर ही बाहर जाएँ। समय समय पर तरल पदार्थों का सेवन करते रहे।
जैसे निम्बू पानी, नारियल पानी, शिकंजी आदि। दिन के समय लोगों को भयंकर गर्मी और लू का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए ज़रूरी है कि पूरी सावधानी के साथ ही घर से बाहर जाएँ। और खुद को हमेशा हाइड्रेट रखे पानी की कमी ना होने दें। तबियत खराब होने में तत्काल चिकित्सीय परामर्श लें।