बंद मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे।
पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस कमिश्नरेट आगरा लगातार लूट, चोरी, डकैती आदि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रही है। लेकिन आगरा में चोरों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं, तो वहीं पुलिस भी लगातार इन पर शिकंजा कस रही है, ऐसा ही एक मामला थाना न्यू आगरा क्षेत्र का सामने आया है।
जिसमें बीते दिनों दो बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। दरअसल पूरा मामला थाना न्यू आगरा क्षेत्र का है, पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई में जुटी हुई थी, और क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु गस्त कर रही थी, तभी मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बंद मकानों में चोरी करने वाला अभियुक्त माल के साथ पुष्पांजलि सीजन के पास मंदिर के सामने रोड पर किसी आज्ञान व्यक्ति को चोरी का सामान बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है।
इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया है। और इसके कब्जे से एक चैन (पीली धातु), एक अंगूठी (पीली धातु), एक पायल (सफेद धातु) 19 सिक्के (सफेद धातु) 300 ग्राम (सफेद धातु) 5500 नगद एवं अन्य सामान की बरामद की है।