आगरा में दबंगों ने युवकों के साथ की मारपीट दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मचा हड़कंप
आगरा के थाना पिनाहट के कस्बा पिनाहट का एक मामला सामने आया है। जिसमें दबंगों ने युवकों के साथ जमकर मारपीट की है, और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
दबंग लोगों के द्वारा युवकों की पिटाई के वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। आगरा पुलिस लगातार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रयास रहते हैं लेकिन दबंग लोगों के गुट द्वारा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल पूरा मामला कस्बा पिनाहट बाजार के राजाखेड़ा मार्ग का है। तस्वीरों में देखा जा सकता है, कि दबंग लोगों के द्वारा किस तरह युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है। वायरल वीडियो 21 अप्रैल का बताया जा रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।