पुलिस ने लाखों रुपए की सफेद व पीली धातु को चेकिंग के दौरान किया जब्त
आगरा थाना कोतवाली पुलिस टीम एवं एसटीएफ की टीम के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से थाना कोतवाली पुलिस क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे, जब उन्हें रोका गया तो उनके पास से लाखों रुपए की सफेद व पीली धातु बरामद हुई है।
जब व्यक्तियों से इसके बारे में पूछताछ की गई और उनसे माल के वैध प्रपत्र उपलब्ध कराने को कहा गया, लेकिन युवकों के द्वारा वैध प्रपत्र उपलब्ध न कराने पर मजिस्ट्रेट एसटीएफ टीम (दक्षिण) आगरा द्वारा मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों से धातु को जब्त कर लिया गया है, एवं थाना कोतवाली पर कार्रवाई हेतु जमा करवा दिया गया है।
जब्त की गई पीली धातु का वजन 134 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 884750 रुपए है, वही सफेद धातु का वजन 5782 ग्राम है, जिसकी अनुमान कीमत 487025 है।