श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी ने मतदान में आगरा को अव्वल बनाने का लिया संकल्प,
श्री बांके बिहारी एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में मतदान में आगरा को अव्वल बनाने का संकल्प लिया गया है। अरे भाई अपना टाइम आ गया, लोकतंत्र में आहुति देने के लिए तैयार हो जाएं, सबसे पहले मतदान करें इसके बाद जलपान, मतदान के लिए उत्साह और लोकतंत्र में सहभागिता का संकल्प हर आगरा वासी को लेना है। इसी उद्देश्य के साथ प्राचीन कैलाश मां यमुना आरती स्थल पर मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया, और यमुना आरती के दौरान मतदान में आगरा को अव्वल बनाने का संकल्प लिया गया। मां यमुना की आरती महंत गौरव गिरी मंत्र उच्चारण संपन्न कराया गया।श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया है कि इसके लिए सोशल मीडिया की मदद के साथ ही नुक्कड़ नाटक भी किए जाएंगे इस दौरान सोम शर्मा, गब्बर राजपूत, सपन गुप्ता, सागर गोस्वामी, विशेष गोस्वामी, अमन सारस्वत, नकुल सारस्वत उपस्थित रहे।वही युवा अध्यक्ष नकुल सारस्वत ने सागर गिरी गोस्वामी ने कहा कि अपने नेता को चुने तो वोट क्यों ना करें,अभी जो नेता चुने जाते हैं 40 से 50% अगर मतदान 100% हो जाए तो तस्वीर कुछ और ही होगी, इसके लिए मतदान करें और फिर जलपान करें, क्योंकि अपना टाइम आ गया।