अवैध असलाह की खरीद फरोख्त करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस कमिश्नरेट आगरा लगातार आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं संदिग्ध व्यक्तियों की खिलाफ अभियान चला रही है इसी क्रम में आगरा की थाना सैया पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दरअसल थाना सैयां पुलिस थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था संदिग्ध व्यक्ति/वाहन आदि की चेकिंग कर रही थी,
इसी दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि सैयां खैरागढ़ रोड खेरागढ़ की तरफ पुलिया के पास एक व्यक्ति कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। जिसके पास अवैध असलाह है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने इसके कब्जे से 6 अवैध तमंचा, 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।