राजा बलवंत सिंह इंटर कॉलेज में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
आगरा लोकसभा की दोनों सीटों के लिए 7 में को चुनाव होगा और अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं इसी क्रम में राजा बलवंत सिंह इंटर कॉलेज में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस अवसर पर एन. एस.एस. और एनसीसी के छात्र-छात्राएं भी शामिल रहे। इस दौरान सह प्रभारी अधिकारी स्वीप डॉक्टर इंद्रप्रकाश सिंह सोलंकी के द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया एवं समझाया गया, वही मतदान प्रतिशत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया डॉक्टर इंद्रप्रकाश सिंह सोलंकी के द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई।
इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य मेजर विवेक वीर सिंह, डॉक्टर डीके सिंह, कार्यक्रम अधिकारी आशीष यादव, एनसीसी प्रभारी अमित यादव, सरोज कुमार, डॉक्टर राजीव शर्मा, डॉ मनोज शर्मा, एवं डॉक्टर अंजुल चौहान सहित शिक्षक उपस्थित रहे।