रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक रेलवे के निर्देशन में शातिर चोरों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जीआरपी लगातार आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के प्रयास कर रही है। इसी क्रम में जीआरपी आगरा कैंट ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चार शातिर किस्म के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि हम लोग साथ मिलकर पूर्व से सुनियोजित योजना के अनुसार ट्रेनों में यात्रा कर रहे जो यात्री चार्जिंग पर मोबाइल फ़ोन लगा कर सो जाते हैं, या इधर-उधर हो जाते हैं, तो मौका लगाकर हम उनकी जेब से चोरी कर लेते हैं, साथ ही मोबाइल फोन को आते जाते लोगों को अपनी मजबूरी बात कर बेच देते हैं, जिससे हमारे परिवार का खर्च चलता है।
इसी को लेकर आगरा कैंट जीआरपी ने बड़ी कार्यवाही की है, और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत 1 लाख रुपए बताई गई है।