आगरा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें एक होटल संचालक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाए हैं। होटल संचालक का कहना है कि उनकी पत्नी ने फर्जी मार्कशीट दिखाकर शादी की है। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया।
दरअसल पूरा मामला आगरा के फतेहाबाद रोड का है, जहां लवकुश नाम से होटल है, होटल संचालक ने बताया है, कि उनकी 2020 दिसंबर में शादी हुई थी, साथ ही उन्होंने बताया कि उनके ससुर ने व्हाट्सएप पत्नी के दस्तावेज डाले थे, जो कि फर्जी निकले हैं।
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने की जरूरत पड़ी, पति-पत्नी में इस बात को लेकर झगड़ा हो गया, झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके चली गई, बाद में पंचायत हुई और पंचायत में समझौता हो गया।