लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए हर कोई उत्सुक नजर दिखाई दे रहा है। इसी के चलते क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टर, स्लोगन, कविता पाठ एवं रंगोली प्रतियोगिता कराई गई, साथ ही छात्राओं द्वारा लोगों को मतदान जागरूक करने का संदेश भी दिया गया।
इस दौरान NCC की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।नुक्कड़ नाटक के द्वारा बताया गया के छात्राएं अपने अभिभावकों एवं आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर इंद्र प्रकाश सोलंकी जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा एवं सह प्रभारी अधिकारी स्वीप उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्र एवं शिक्षिकाओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।
वहीं जिन छात्राओं ने सत्र 2023–2024 की हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में विद्यालय में उच्चतम स्थान प्राप्त किया है उनको प्रमाण पत्र एवं मेडल दिया गया।कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर अनिल वशिष्ठ एवं डॉक्टर अजय यादव तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती जायस सायलस समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रही।