लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई अपनी भागीदारी चाहता है। लोकतंत्र की मजबूती एक वोटर अपने एक वोट से बनता है। और मतदान सबको करना चाहिए लेकिन जो यूपी एम्बुलेंस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश महानगर आगरा के द्वारा एक सराहनीय मुहिम चलाई गई है। जिसमें जो यूपी एंबुलेंस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं।
दरअसल यूपी एंबुलेंस ऑपरेटर वेलफेयर के कार्यकर्ताओं का मुख्य उद्देश्य है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में कोई बिना वोट डाले ना रहे, इसके लिए उन्होंने आगरा महानगर में एंबुलेंस प्रोवाइड कराईं है। जो सुबह 7:00 से शाम के 5:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।
जो लोग चलने फिरने अथवा बुजुर्ग, महिलायें, बाहर निकलने में असमर्थ हैं उन्हें एंबुलेंस के द्वारा वोट डलवाया जाएगा, इसके लिए संगठन के ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं जिसमें– 97 1960 8080, 7983069298,
संगठन का मकसद है कि राष्ट्र निर्माण के इस महापर्व में कोई अछूता न रहे।