आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के आउटर ईदगाह रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक बीएसएफ जवान का जब मिला है, बीएसएफ जवान का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया, बीएसएफ जवान का शव क्षत विक्षत हालत में मिला है, जब तलाशी ली गई तो बीएसएफ जवान का पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, 400 रुपए, एटीएम और अवकाश प्रमाण पत्र मिले हैं, जिससे मृतक बीएसएफ जवान की शिनाख्त हो सकी, बीएसएफ जवान अहमदाबाद के रहने वाले हैं, और प्रमाण पत्र पर 184 बटालियन बीएसएफ की मोहर लगी है,मृतक बीएसएफ जवान की पहचान विजय कुमार पुत्र जयकरण निवासी राजश्री सोसाइटी अहमदाबाद (गुजरात) के रूप में हुई है जिनकी तैनाती मिजोरम में थी।
मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया, जहां एसएन मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य ने बताया है कि परिजनों ने शव का लेपन करने की मांग की है, और शव को लेपन कराने के लिए दिल्ली एम्स के लिए ले गए हैं। वहीं जांच एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है, अब यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर पूरा मामला क्या है। जिस ट्रेन का टिकट जवान की जेब से प्राप्त हुआ है उसे दिन वह ट्रेन आगरा होकर नहीं गुजरती है।