थाना जगदीशपुरा के बहुचर्चित बोदला जमीन प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है, पुलिस ने 124 दिन की विवेचना के बाद चार्ज सीट तैयार कर ली है, तत्कालीन एसओ और बिल्डर सहित 15 के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया गया है, जिसम नौ लोग डकैती, माल बरामदगी, अवैध कब्जा आपराधिक साजिश में आरोपी हैं, वहीं 6 लोगों को फर्जी वारिस बनाने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने में आरोपी ठहराया गया है,
पूरा मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत बोदला मार्ग पर 10 हजार वर्ग जमीन पर कब्जा करने का है, इस मामले में दो फर्जी मुकदमे भी दर्ज किए गए थे, और केयरटेकर को जेल भेजा गया था, उनके पास गांजा की बरामद की दर्शायी गई थी, पुलिस के अनुसार जमीन प्रकरण में कई नाम सामने आए थे, जिनकी विवेचना की गई, और देखा गया की किसकी कितनी संलिप्तता है, उसी के आधार पर आरोपी बनाया गया है।