पिनाहट में क्षेत्र में कड़कड़ाती आसमानी बिजली के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है, आगरा वासियों को बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो चुका है, तो वही तेज आंधी के साथ बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया,
कस्बा पिनाहट में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे कुछ किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई, लेकिन कुछ किसानों का भारी नुकसान हो गया जैसे किसानों के खेतों में खड़ी उड़द, मूंग, मक्का, तरबूज, तरबूज, खीरा, भिंडी, ककड़ी की फसलों को बारिश से फायदा पहुंचा है, लेकिन जहां ओलावृष्टि हुई है उन्हीं फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
लेकिन इससे तापमान में गिरावट आई है, जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली है।