थाना कमला नगर क्षेत्र के अंतर्गत कमला नगर स्थित एक कपड़ों के शोरूम में अचानक से भीषण आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, साथ ही क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया, कमला नगर में अनुभव शर्मा का डी कोड फैशन नाम से कपड़ों का शोरूम है, और बगल में ही केनरा बैंक है, बताया गया है कि जैसे ही उन्होंने शोरूम का शटर ऊपर किया और जैसे ही लाइन स्विच ऑन किया अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और बिजली के तार आपस में भिड़ गए जिससे आग लग गई,
मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, लोगों ने टोरेंट पावर में लाइन कटवाने के लिए फोन किया जब तक लाइन कटती तब तक कपड़ों के शोरूम में आग फैल चुकी थी, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, आनन फानन में फायर विभाग को आग लगने की सूचना दी गई, फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,
गनीमत की बात यह रही के बगल में कैनरा बैंक और अन्य दुकाने उस समय बंद थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, बताया गया है कि आग लगने से लगभग 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।