आगरा के अस्पतालों, लैब क्लीनिकल को अग्निशमन विभाग ने बड़ी छूट दी है, हर साल अस्पताल लैब और क्लीनिक के पंजीकरण को रिन्यूवल कराया जाता है, लेकिन अग्निशमन विभाग की एनओसी की अनिवार्यता नहीं मिलने के कारण अस्पतालों के नवीनीकरण में समस्या आ रही थी, पिछले काफी समय से अस्पतालों में एनओसी के लिए मानक पूरे नहीं थे, ऐसे में छोटे अस्पतालों को सहूलियत देखते हुए अग्निशमन विभाग ने छूट दे दी है।
जिसमें 480 अस्पतालों को छूट मिली है, अग्निशमन विभाग के द्वारा अस्पतालों की ऊंचाई 9 मीटर और 500 वर्ग मीटर से कम कवर्ड एरिया है, उन्हें एनओसी लेने की अनिवार्यता नहीं है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी 480 अस्पतालों का नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वही 22 नए अस्पतालों के आवेदन हुए हैं, जिनका सर्वे कराया जा रहा है और सर्वे होने के बाद माना के पूरे होने पर पंजीकरण किया जाएगा।