फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के द्वारा धारा 500, 504, 506, 295 ए, 295, 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के द्वारा बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया था जिसमें उनके द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य पर स्याही व जूता फेंकने वालों की जीभ व हाथ काटने पर 11 लाख रुपए का इनाम दिया घोषित किया गया था।
इस मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने समर्थकों के साथ थाना सदर बाजार पर प्रदर्शन किया था एवं मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी थी, कई दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने अब गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, वहीं पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर संजय जाट को एफआईआर कॉपी उनके घर पर मुहैया कराई गई है।
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे, इसी दौरान राष्ट्रीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके ऊपर स्याही व जूता फेंकने का मामला सामने आया था, इसी को लेकर प्रत्याशी के द्वारा वीडियो वायरल कर स्याही फेंकने वाले व जूता फेंकने वाले लोगों के हाथ में जीभ काटने पर 11 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।