थाना लोहा मंडी क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया, वही विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट होने लगी और नौबत गोली चलने तक आ गई। इस दौरान एक दुकान को भी आग के हवाले कर दिया गया। झगड़े के दौरान एक महिला के हाथ में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है
वहीं इस पूरे घटनाक्रम में कई लोग घायल हुए हैं, घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई है मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। दरअसल पूरा मामला थाना लोहा मंडी क्षेत्र के गोकुलपुरा का है, डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया है कि वाल्मीकि समाज के कुछ लोग शराब पी रहे थे, जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो विवाद हो गया, वही विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से मारपीट होने लगी, कई लोग अपने घर से लाठी डंडे और तलवार निकाल कर ले आए और एक दूसरे पर हमला करने के लिए उतारू हो गए।
इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ।इस दौरान एसीपी लोहा मंडी मयंक तिवारी मैं फोर्स के मौके पर पहुंच गए और घायल महिला को इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया है। घायलों की जानकारी की जा रही है, वहीं पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है कि किसने फायरिंग की और किसने आग लगाई