जनपद आगरा लोकसभा की दोनों सीटों पर कुल 21 नामांकन पत्र हुए स्वीकृत
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। और प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। जिसमें जनपद आगरा आगरा की दोनों सीटों के लिए कुल 21 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें आगरा लोकसभा की सुरक्षित सीट से 11 और फतेहपुर सीकरी की लोकसभा सीट से 10 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए है।
आगरा में 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नामांकन किए गए थे। 20 अप्रैल को अपर जिला अधिकारी नगर/उप जिलाधिकारी निर्वाचन ने अवगत कराया है, कि प्राप्त नामांकन पत्रों की समीक्षा की गई है जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर की उपस्थिति में की गई है।
आगरा की लोकसभा सुरक्षित सीट 11 नामांकन किए गए थे, जिनमें से 11 नामांकन पत्रों को स्वीकार किया गया है ।
वहीं फतेहपुर सीकरी की लोकसभा सीट से 19 नामांकन दाखिल किए गए थे जिनमें से 10 नामांकन पत्र को स्वीकार किया गया है और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अंतर्गत अपूर्ण पाए जाने के कारण 9 आवेदन पत्र को निरस्त किया गया है।