आगरा की पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाता है। और परिवार परामर्श केंद्र में लगातार अजीबो गरीब मामले सामने आते रहे हैं, अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक पत्नी को एक्टिंग करना भारी पड़ गया, थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने थाना बाह क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से 2020 में प्रेम विवाह किया था, इसके बाद दोनों का जीवन हंसी खुशी चल रहा था,
शादी के 2 साल बाद पत्नी को एक्टिंग का शौक लग गया और उसे 2022 में एक वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला, पत्नी शूटिंग के लिए बाहर शहरों में जाने लगी, यह चीज पति को नागवार गुजरी और इसी वजह से गृहक्लेश पैदा हो गई, और पूरा मामला परिवार परामर्श केंद्र तक जा पहुंचा, परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर सतीश सिकरवार के द्वारा युवती की काउंसलिंग की गई तो युवती ने कहा कि मेरा पति मुझे मारता पीटता है और मुझे घर से निकाल दिया है,
युवती ने यह भी बताया है कि 2024 में युवक के द्वारा दूसरी शादी कर ली गई है, जोकि दिल्ली में यह दोनों साथ रहते हैं और पति मेट्रो में काम करता है। पति का कहना यह है कि यह सीरियल, वेब सीरीज बनाना बंद कर दे तो मैं इसे अपने साथ रखने के लिए तैयार हूं। काउंसलर के द्वारा पति-पत्नी को अगली तारीख पर आने के लिए कहा गया है।