ताजमहल पर ADA ने लगाए स्मार्ट पोल्स, आधुनिक तकनीकी से है लैस,

आगरा विकास प्राधिकरण के द्वारा ताजमहल के यलो जोन में आधुनिक तकनीक से लैस 16 स्मार्टफोन लगाए गए हैं, स्मार्टपोल्स पर सीसीटीवी कैमरे व पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से ताजमहल के यलो जोन में होने वाली हर एक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी, एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया है कि ADA के द्वारा लगाए गए स्मार्टपोल्स आधुनिक तकनीकी से लैस है, जिन पर सीसीटीवी कैमरे एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है,

एसीपी ताज सुरक्षा ने बताया है, कि इन पाइंट्स का कंट्रोल रूम एसीपी ताज सुरक्षा ऑफिस में दिया गया, एसीपी ताज सुरक्षा के ऑफिस से हर एक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, और एसीपी ताज सुरक्षा ने बताया है कि अगर कोई लाइन लगती है, या लपके पर्यटकों को परेशान करते हैं तो उनपर तत्काल एक्शन लिया जाएगा।