थाना सदर क्षेत्र में रहने वाले केमिकल व्यापारी घर से किसी काम के लिए धौलपुर के लिए निकले थे, और अगले दिन सैयां आकर फोन के द्वारा यह भी जानकारी दी कि 1 घंटे बाद वह घर पहुंच जाएंगे, लेकिन उसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है, और व्यापारी का कोई अता पता नहीं है, केमिकल कारोबारी के पारिवारी जन चिंता में परेशान हो रहे हैं, पारिवारी जनों के द्वारा केमिकल कारोबारी के दोस्तों से भी जानकारी ली गई है, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
आज केमिकल कारोबारी की पत्नी थाना सैंया पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी है, थाना सैंया पुलिस ने व्यापारी की गुमशुदगी दर्ज कर ली है, और जांच पड़ताल शुरू कर दी है,
दरअसल केमिकल कारोबारी थाना सदर क्षेत्र में रहते हैं, और इनका नाम शिवम है, शिवम केमिकल का कारोबार करते हैं, परिवारी जनों ने बताया है कि शिवम 5 मई की शाम को धौलपुर जाने के लिए घर से निकले थे, और धौलपुर में एक होटल में रुके थे, अगले दिन पत्नी से फोन पर उनकी बात हुई तो व्यापारी ने कहा था कि वह सैंया आ गए हैं, और 1 घंटे में घर पहुंच जाएंगे लेकिन तब से अब तक व्यापारी का कोई पता नहीं है और फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।