आगरा में जूता कारोबारी और उनकी बेटी को कार से कुचलने के आरोपी पूर्व राज्य मंत्री के नाती दिव्यांश चौधरी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित करने की तैयारी कर ली है,आरोपी के दोस्तो को भी पूछताछ के लिए पुलिस तलाश कर रही है इसी वजह से चारों दोस्तों ने मोबाइल बंद कर लिए है,पूर्व राज्य मंत्री से मामला जुड़ा होने के कारण।लखनऊ तक मामला पहुंच चुका है,
दरसल 15 अप्रैल की रात को लखनऊ से लौटी बेटी को जूता कारोबारी रेलवे स्टेशन से अपनी कार से घर लेकर पहुंचे थे,आगरा शाहगंज के ऋषि मार्ग पर जूता कारोबारी ने अपने घर के बाहर कार रोकी,बेटी कार से उतर रही थी इसी दौरान पूर्व राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह का नाती दिव्यांश चौधरी ने अपनी कार से जूता कारोबारी और उनकी बेटी को कुचलने की कोशिश की।मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया , स्थानीय लोगों के जुटने पर वह कार लेकर भाग गया, स्थानीय लोगो ने हंगामा करते हुए जाम भी लगा दिया था,हंगामा होने और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक वह पकड़ा नहीं जा सका है।लगातार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है ,परिजनों को पुलिस ने नोटिस भी इश्यू करा दिए है,