आगरा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है, और तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया हैं। इनके पास से चोरी की आठ बाइक, 20 बाईक के पार्ट्स भी पुलिस ने बरामद किए हैं
आगरा थाना हरिपर्वत पुलिस को कई दिनों से वाहन चोरी की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस, एसओजी और सर्विलांस ने छानबीन शुरू की, और वाहन चोरी गैंग के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक व्यक्ति चोरी करता था, दूसरा बाइक बेचता था, और तीसरा बाइक के पार्ट्स निकलता था। पुलिस ने इनके पास से चोरी की आठ बाइक, 20 बाईक के पार्ट्स बरामद किए है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी सिटी सूरज राय ने 25 हजार रुपए का नकद इनाम दिया है।