तीन महीने बाद मिला आभूषणों से भरा बैग, ताज सुरक्षा पुलिस ने खोजकर मालिक के किया सुपुर्द,

आगरा की ताज सुरक्षा पुलिस का सराहनीय कार्य सामने आया है, जिसमें 3 महीने पहले किन्नरों का ग्रुप पूना से आगरा ताजमहल भ्रमण के लिए आया हुआ था, और वह एक होटल में रुके हुए थे, और होटेल से ताजमहल के लिए एक ऑटो को बुक किया, ताजमहल देखने के लिए चल दिए, जब वह ऑटो से उतरे तो अपना आभूषणों से भरा हुआ बैग ऑटो में ही भूल गए, जिससे वह काफी परेशान होने लगे इसकी सूचना ताज सुरक्षा पुलिस को दी गई, पुलिस ने बैग को खोजने की कोशिश की, सीसीटीवी कैमरे आदि चेक किए, लेकिन बैग का कोई सुराग नहीं लग सका,

ताज सुरक्षा पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई थी और 3 महीने बाद ताज सुरक्षा पुलिस ने ऑटो चालक का पता लगाया एवं बैग को खोज निकाला,

एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया है कि पूना से एक ग्रुप ताजमहल देखने आया हुआ था, और जब वह ताजमहल देखने जा रहे थे, तब ऑटो में उनका आभूषणों से भरा बैग रह गया, ऑटो चालक ने बैग को पर्यटकों व पुलिस को देने के बजाय अपने शौक पूरे करने के बारे में सोचा, और बैग को लेकर चल दिया, ताज सुरक्षा पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई थी, सीसीटीवी, कमरों की मदद ली लेकिन सफेद रंग का ऑटो था जिसमें हरे कलर की नंबर प्लेट थी, उसकी वजह से सीसीटीवी में नंबर नहीं आ रहा था, अब पुलिस ने खोजने के अन्य माध्यमों से ऑटो को खोजा और बैग को बरामद किया है, और पूना से किन्नरों के ग्रुप को बुलाकर बैग को सुपुर्द किया है।

अपने बैग को पाकर किन्नरों के ग्रुप ने आगरा पुलिस की तत्परता, ईमानदारी और कार्य शैली की जमकर तारीख की है।