थाना ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल पंप के सामने ताज व्यू चौराहे का एक मामला सामने आया है, जिसमें दो युवकों में जमकर बेल्ट और बेसबॉल के डंडे चले हैं, इस पूरे मामले का लाइव वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक युवक कार सवार है, और दूसरा बाइक सवार है, जिसमें कार और बाइक को रास्ते में से निकालने को लेकर विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया दोनों ही बीच सड़क पर मारपीट के लिए उतारू हो गए, एक युवक ने अपनी बेल्ट निकाल ली और एक युवक ने बेसबॉल का डंडा हाथ में ले लिया और एक दूसरे पर प्रहार करने लगे इस पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो सामने आया है।