भाजपा पार्षद ने सफाई नायक पर जेल में सड़वाने व नगर निगम पर तालाबंदी करवाने का लगाया आरोप,

नगर निगम वार्ड 34 लॉयर्स कॉलोनी के भाजपा पार्षद अमित कुमार दिवाकर ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को एक शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया है, कि उनके वार्ड में सफाई नायक अर्जुन सिंह जो कुछ माह पूर्व ही नियुक्त किए गए हैं। तथा मेरे साथ आय दिन वाद विवाद करते हैं, और कहते हैं कि आप हाजिरी के समय ना आया करो, आपकी वजह से मेरी गाड़ी की पेट्रोल की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, जिससे मैं सूखा झेल रहा हूं, साथ ही भाजपा पार्षद ने आरोप लगाया है कि सफाई नायक अर्जुन सिंह कहते हैं कि अगर आप SC जाति के ना होते तो आपको मैं सुधार देता, वहीं उन्होंने बताया कि अर्जुन सिंह कहते हैं, कि नगर निगम में मेरा जूता पुजता है, अगर पार्षद जी आपने सुबह आना बंद नहीं किया, कर्मचारियों की गिनती करना बंद नहीं किया, तो मैं नगर निगम में ताला बंदी कराकर और तुम्हारे ऊपर फर्जी मुकदमा लगवा कर जेल में सड़वा दूंगा।

साथ ही अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से भाजपा पार्षद अमित कुमार दिवाकर ने बताया है ,कि जनता मुझसे सफाई करवाने की कहती है, और मैं सफाई नायक अर्जुन सिंह से कहता हूं, तो वह मना कर देते हैं, कहते हैं कि आपके कहने से कोई कार्य नहीं होगा, इस वार्ड में सिर्फ अर्जुन सिंह की ही चलेगी, क्षेत्रीय जनता को नोटिस देकर कहते हैं कि यह नोटिस पार्षद जी ने भिजवाया है, और जनता को डरा धमका कर लेनदेन करके नोटिस को समाप्त कर देते हैं।

भाजपा पार्षद ने कहा सफाई नायक अर्जुन सिंह एक दबंग व्यक्ति हैं, और कभी भी मेरे यानी पार्षद के साथ कोई अप्रिय घटना करवाया कर सकते हैं या करवा सकते है, इसलिए मैने आपसे शिकायत की है, कृपया शिकायत को संज्ञान में लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें।