अध्यापिकाओं में खींचतान पर मारपीट के वीडियो का बीएसए लिया संज्ञान,

थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव सींगना के एक विद्यालय का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो में शिक्षिका एवं प्रधानाध्यापक आपस में खींचतान करते हुए दिखाई दे रहे हैं, शिक्षा के मंदिर में इस तरह का कृत्य अशोभनीय है। अब पूरे मामले का सीधा संज्ञान बीएसए जितेंद्र कुमार गौड़ ने लिया है। उन्होंने प्रधानाध्यापक शशि और शिक्षिका गुंजा चौधरी को नोटिस जारी किया है। और बीएसए ने मामले में प्रथम दृष्टिया दोनों को दोषी मानते हुए उनके दो वेतन वृद्धि रोकने का आदेश दिया है।

और अपना पक्ष रखने के लिए 9 मई को बुलाया है।वही शिक्षिका के द्वारा प्रधानाध्यापक और उनके निजी ड्राइवर के ऊपर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना सिकंदरा पर तहरीर दी है, और तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, वही मारपीट की शिकायत की जांच खंड शिक्षा अधिकारी अछनेरा को सौंपी गई है। विद्यालय में पूर्व में भी स्टाफ के बीच आपसी मतभेद हैं। जिसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।