आगरा के रहने वाले बुलियन कारोबारी हुए लापता,दो मोबाइल दोनो हुए स्विच आफ, सीसीटीवी में स्कूटी से जाते हुए दिखाई दे रहे है बुलियन कारोबारी ,
दरसल आगरा मोती कटरा के निवासी जय प्रकाश वर्मा की किनारी बाजार जूताराम फाटक में दुकान है, उनका बुलियन का काम है। सुबह छोटा बेटा योगेश वर्मा दुकान खोलता है। कल दोपहर योगेश वर्मा स्कूटर लेकर घर से यह कहकर निकले कि पहले राजा की मंडी स्टेशन स्थित चामुंडा देवी मां के दर्शन करने मंदिर जायेंगे, वहां से दुकान आ जायेंगे,लेकिन बो वहा नही पहुंचे,
योगेश वर्मा के बड़े भाई विमल वर्मा दोपहर दुकान पर पहुंचे तो दुकान उन्हे बंद मिली, उन्होंने योगेश वर्मा के मोबाइल पर फोन किया तो उनके दोनों मोबाइल स्विच ऑफ मिले, इसके बाद उनकी तलाश शुरू की लेकिन उनका कही पता नही चल सका,
इसके बाद परिजनों ने थाना एमएम गेट पुलिस को जानकारी दी,सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि योगेश का मोबाइल 12.52 बजे कैलाश पुरी मार्ग पर बंद हो गया था, वह स्कूटर से अकेले बिल्लोचपुरा मार्ग पर जाते हुए दिखाई दे रहे है,फिलहाल कई टीमें गठित कर उन्हे तलाश करने में लगा दी है,