उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया आगरा का दौरा, स्ट्रांग रूम्स का किया निरीक्षण,

आगरा की दोनों लोकसभा सीटों पर बीते 7 मई को चुनाव संपन्न हो चुका है, और प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीनों में बंद हो चुका है। आगामी 4 जून को चुनाव के नतीजे आने हैं तब तक प्रशासन प्रशासन की ओर से ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा आज आगरा पहुंचे, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रन वाले आगरा की नवीन गल्ला मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम्स का निरीक्षण किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम से स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी फुटेज भी देखी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ जिला अधिकारी भानु चंद गोस्वामी एवं पुलिस के आराधिकारी मौके पर मौजूद रहे, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों से भी बात की और जायजा लिया,

इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कई अहम बातों के लिए आदेशित किया, उन्होंने सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के प्रवेश पास बनाए जाने के आदेश दिए, और मंडी परिसर में आने और जाने वाले सभी वाहनों की एंट्री के भी आदेश दिए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगरा लोकसभा की सीट जलेसर विधानसभा वाले बूथों की मत पेटिकाओं की भी जानकारी ली,

साथ ही जिला अधिकारी आगरा भानु चंद गोस्वामी के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जलेसर वाली सभी ईवीएम एटा मंडी में सुरक्षित होने की जानकारी दी गई,