आगरा में आयकर विभाग के द्वारा शनिवार को जूता कारोबारी रामनाथ डंग के हींग की मंडी स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स जो कि जयपुर हाउस के निवासी हैं। सुभाष मिड्ढा और अशोक मिड्ढा के बीके शूज सुभाष पार्क एमजी रोड और हरदीप मिड्ढा के मंशू शूज ढाकरान चौराहे सहित एक साथ 14 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की है। कार्रवाई के दौरान 56 करोड़ कैश बैंक में जमा करवा दिया गया है। आयकर विभाग की टीम ने एक अलमारी से 500 के नोटों के 11200 बंडल प्राप्त किए हैं, जिन्हें दो वैन में भरकर स्टेट बैंक में जमा करवा दिया गया है।
इसमें सबसे ज्यादा कैश हरमिलाप ट्रेडर्स के यहां से मिला है, जिसमें दो फीट गहरी अलमारी, तिजोरी और डबल बेड में 500 500 के नोटों की गड्डियां रखी हुई मिली है, आयकर विभाग की टीम ने हरमिलाप ट्रेडर्स से 53 करोड़ रुपए, बीके शूज से एक करोड़ और मंशू फूटवियर से 2.5 करोड़ रुपए की नगदी बरामद की है। आयकर विभाग के छापा मार कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए की पर्चियां मिली है, कारोबारी के लेनदेन की पर्चियां है, इनकी भी जांच की जा रही है, इस दौरान कई अन्य दस्तावेज भी मिले हैं, आयकर विभाग की टीम उनकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।