क्रिकेटर राहुल चाहर आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम का हिसा है, और उनके पिता ने एक बिल्डर पर आरोप लगाए हैं, राहुल चाहर के पिता का कहना है कि हमने एक मकान बुक कराया था, और उसके लिए बिल्डर को पैसे भी दे चुके हैं, लेकिन बिल्डर के द्वारा अभी तक रजिस्ट्री नहीं कराई गई है, इसको लेकर राहुल चाहर के पिता ने दिल्ली के लाजपत नगर स्थित कंपनी के कार्यालय में भी शिकायत की थी, लेकिन फिर भी रजिस्ट्री नहीं हुई है,
राहुल चाहर के पिता ने बताया है कि गैलेक्सी निर्माण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मौजा मघटई में नरसी विलेज में उन्होंने 2012 में एक मकान बुक कराया था, जिसकी मकान संख्या 182 है, मकान पहले किसी और के नाम से लिया गया था लेकिन बाद में उन्होंने यह मकान अपने बेटे राहुल चाहर के नाम करा लिया, साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि कंपनी ने पहले तो मकान तैयार करने में 10 साल का लंबा समय लगा दिया, और 26.50 लाख रुपए भी ले लिए, फिर भी रजिस्ट्री नहीं करायी गयी है।
इसी को लेकर राहुल चाहर के पिता देशराज चाहर ने डीसीपी सिटी से शिकायत की है, और मदद की गुहार लगाई है, वहीं डीसीपी सिटी ने मामले की जांच एसीपी हरी पर्वत को सौंप दी है।