सहेली से हुआ मनमुटाव, सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की लिखी बात
सोशल मीडिया सेल कमिश्नरेट आगरा को जानकारी प्राप्त हुई के केदार नगर थाना शाहगंज की रहने वाली एक युवती के द्वारा इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी से एक वीडियो पोस्ट की गई है, जिसमें उसके द्वारा कुछ गोलियां खाते हुए आत्महत्या करने के संबंध में बातें लिखी हुई है। इस पोस्ट का तत्काल संज्ञान लिया गया,
थाना शाहगंज व थाना जगदीशपुरा की पुलिस टीमों को लोकेशन पर भेजा गया। युवती एवं उसके पारिवारीजनों के सामने उसके इस पोस्ट के संबंध में जानकारी की गई, तो युवती के द्वारा बताया गया के उसकी अपनी सहेली से झगड़ा हो गया था, युवती के द्वारा यह भी बताया गया कि जो टैबलेट खाते हुए उसने वीडियो बनाया था वह टैबलेट बुखार की थी।
युवती के परिवारीजनों को इस पोस्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, युवती की पुलिस कर्मियों के द्वारा काउंसलिंग की गई, तथा भविष्य में इस प्रकार की पोस्ट ना डालने को लेकर भी हिदायत दी गई, युवती के द्वारा कसम खाई गई कि उसके द्वारा कभी भी इस प्रकार की पोस्ट नहीं की जाएगी, युवती के पारिवारीजनों द्वारा पुलिस का धन्यवाद दिया गया तथा आगरा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की गई।