श्री मनकामेश्वर मंदिर के पास पोशाक के गोदाम में अचानक से आग लग गई, आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया, एक परिवार तीसरी मंजिल पर फंस गया। आनन फानन में आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई फायर विभाग ने मौके पर पहुंचकर एक-एक करके सभी को बाहर निकाल, और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,
दरअसल पूरा मामला श्री मनकामेश्वर मंदिर के पास पोशाक के गोदाम का है, जिसमें अचानक से आग लग गई, लोगों की सूझबूझ और फायर विभाग की तत्परता से आग में फंसे परिवार की जान बच सकी, परिवार के पांच सदस्य तीसरी मंजिल पर फंस गए जिन्हें फायर विभाग में तत्परता दिखाते हुए बाहर निकाल लिया।