गेहूं की कटी फसल में लगी आग, मची अफरा तफरी
किसान की पूंजी उसके लिए उसकी फसल होती है, लेकिन जब उसकी पूंजी जलकर राख हो जाए तो एक किसान पर क्या बीतेगी, किसान का दर्द तो किसान ही समझ सकता है, ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि इरादत नगर के मोतीपुरा गांव में एक किसान ने कड़ी मेहनत के साथ अपनी फसल को तैयार किया था।
किसान पहले बीज बोता है। फसल की सिंचाई करता है और भी अन्य कार्य करता है, लेकिन जब फसल पककर तैयार हुई किसान ने फसल को काटकर एक जगह पर इकट्ठा कर दिया, तभी अचानक फसल में आग लग गई आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया, दरअसल पूरा मामला थाना इरादत नगर के गांव मोतीपुरा का है।
जहां एक किसान की कटी हुई फसल में आग लग गई, बताया गया है की 4 बीघा गेहूं के फसल काटकर किसान ने इकट्ठा की हुई थी, और फसल में अचानक आग लग गई, ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए हैं।किसान की फसल धूं धूं कर जलने लगी, आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है कि किसान की फसल में आग कैसे लगी।