जर्मन इनफ्लुएंसर आगरा पहुंचे आगरा पहुंचने के बाद उन्होंने ताजमहल का दीदार किया, इस दौरान जर्मन इनफ्लुएंसर ने ताजमहल के अंदर रील बनाई है, जोकि वायरल हो गई है। जर्मन इनफ्लुएंसर के द्वारा रील को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया गया, और 2 दिन में लगभग 7 मिलियन व्यूज भी आ चुके हैं। इस रील का संज्ञान एएसआई ने लिया है, और जांच की जा रही है अधिकारियों का कहना है कि आगरा यह रील कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है तो करवाई की जाएगी।
जर्मन इनफ्लुएंसर का नाम नोबेल रोबिंसर है और वह कुर्ता पजामा में ताजमहल के अंदर डांस करते हुए दिखाई दिए है। उन्होंने सिर पे सहरा भी लगा रखा है और रील के कैप्शन में लिखा है कि मैं प्रिंस जैसा महसूस कर रहा हूं। रील वायरल होने के बाद एएसआई जांच में जुटी हुई है।