रोहता स्थित गढ़ी ठाकुरदास में संचालित कोचिंग संस्थान होराइजन पर जीएसटी विभाग के द्वारा सर्वे की कार्यवाही की गई है, जिसमें टैक्स चोरी का मामला सामने आ रहा है, कई महीनो से कोचिंग संस्थान होराइजन का विभाग के द्वारा रैकी जा रही थी, जब जीएसटी विभाग के द्वारा सर्वे किया गया तो विभाग को बड़ी गड़बड़ी हाथ लगी है। सरकार की कंपाउंडिंग स्कीम के नाम पर टैक्स चोरी का घाल मेल हो रहा था,
सरकार के द्वारा दी जा रही कंपाउंडिंग स्कीम का यह लाभ ले रहे थे, लेकिन इनके द्वारा तय सीमा से ज्यादा का लाभ लिया जा रहा था, सर्वे की कार्रवाई में जीएसटी विभाग ने मौके से जरूरी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार यह एक परसेंट कंपाउंडिंग स्कीम का लाभ ले रहे थे, लेकिन अब तक यह कंपाउंडिंग स्कीम के पात्र नहीं हैं। जीएसटी विभाग के द्वारा अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।