स्वास्थ्य विभाग ने अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर मारा छापा, नशा मुक्ति केंद्र में मिली बीड़ी और तंबाकू

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आगरा में अवैध नशा मुक्ति केंद्रों पर छापे मारे गए हैं। जिसमें एसीएमओ के निर्देशन में राजीव नगर स्थित पहलवान नशा मुक्ति केंद्र एवं मऊ स्थित आदेश नगर कॉलोनी में उजाला नशा मुक्ति केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग ने छापे मारे हैं, इस दौरान पहलवान नशा मुक्ति केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम को 57 मरीज मिले, मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मरीजों के पास से तंबाकू का बीड़ी भी मिली है। वही मऊ स्थित आदेश नगर कॉलोनी में उजाला नशा मुक्ति केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा है। जिसमें 27 मरीज भर्ती किए गए थे, जानकारी के अनुसार यह केंद्र अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था, जिसमें एक मरीज को भर्ती करने के ₹10000 और ACकमरे के ₹15000 वसूलने का भी आरोप है,

आदेश नशा मुक्ति केंद्र को सुनील गुलाटी के नाम का व्यक्ति चल रहा था। पहलवान नशा मुक्ति केंद्र को सुरेंद्र पाल नाम का व्यक्ति चल रहा था, जो कि खुद को पथौली का निवासी बता रहा था लेकिन वह हरियाणा का निवासी निकला है, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों के परिजनों को सूचित कर दिया है, कि अपने मरीज को यहां से ले जाकर किसी अन्य अस्पताल में भर्ती कराएं, क्योंकि यह दोनों ही अवैध रूप से संचालित नशा मुक्ति केंद्र हैं, और उनके ऊपर कारवाई की जाएगी।